NCP नेता नवाब मलिक ने जताई ब्लैक फंगस को लेकर चिंता, कहा- इसका इलाज बड़ा मंहगा

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण तबाही मची हुई है। देश में संक्रमण दिन पर दिन विरकाल रूप लेता जा रहा है। एक ओर जहां देश पहले से ही कोरोना महामारी जैसे वैश्विक संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर एक और संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है। इन दिनों म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण यानि ब्लैक फंगस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। यह बीमारी उन कोरोना पीड़ित मरीजों में देखने को मिल रही है जो डायबिटीज से पीड़ित हैं। बेहद दुर्लभ किस्म की यह बीमारी आंखों में होने पर मरीज की आंखों की रोशनी भी छीन सकती है।

यदि बात करें भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तो उसके अनुसार यह शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। इस बीमारी से शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं। इसी बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ब्लैक फंगस को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। इस नई किस्म की बिमारी को लेकर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, “म्यूकरमाइकोसिस का कुछ लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। बहुत महंगा इलाज होने के कारण ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है। अलग-अलग अस्पताल अलग-अलग कीमत वसूल रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से विनती की है कि निजी अस्पतालों में इसके इलाज की दर तय की जाए।”

LIVE TV