छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले, बीएसएफ के चार जवान सहित 2 लोग घायल

बीजापुर| नक्सलियों द्वारा बुधवार को यहां एक साथ दो हमले अंजाम दिए गए, जिनमें से एक में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान, एक नागरिक और एक जिला रिजर्व गार्ड घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नक्सलियों ने चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों के वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)से निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया। नक्सलियों ने लोगों से राज्य में चल रहे चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने को कहा है।
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले, बीएसएफ के चार जवान सहित 2 लोग घायल
यह हमला राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को 18 सीटों पर हुए मतदान के बाद किया गया है।

एक अन्य घटना में आईईडी विस्फोट स्थल से कुछ ही दूरी पर तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। सीआरपीएफ के 85वीं बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया।

उप महानिरीक्षक एम.दिनाकरन ने आईएएनएस से कहा, “फायरिंग अभी भी जारी है।”
फरियाद करने गए युवक से एसडीएम ने की बदसलूकी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों हमले एक साथ सुबह करीब 9.15 बजे महादेव घाट इलाके में हुए।

जिस ट्रक पर हमला हुआ वह एक नागरिक वाहन था और इसका चालक भी घायल हुआ है।
दुष्कर्मी सिपाही को उम्रकैद, तीन साल पहले किया था नाबालिग से बलात्कार
चुनाव वाले राज्य में 19 दिनों में नक्सलियों का यह नौवां हमला है। राज्य में 72 सीटों के लिए अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है।

LIVE TV