नवरात्र में माता को लगाएं इन चीजों का भोग, इस तरह करें फलाहार

नई दिल्ली। नवरात्र में माता के 9 रूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के भक्त उनकी पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। नवरात्र में भक्त सिर्फ फलाहार करते हैं। माता को गाय के सधी घी से भोग लगाया जाता है और भक्त इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।

नवरात्र

माता को पिपरमिंट युक्त मीठा पान, अनार और गुड़ से बने पकवान भी अर्पण किए जाते हैं। अगर आप भी नवरात्र में व्रत रख रहे हैं तो आपको भी पता होना चाहिए कि इन दिनों में आप क्या क्या कहा सकते हैं और क्या नहीं।

यह भी पढ़ें-नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ ऐसे करें कलश स्‍थापना

व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की पूरी, कुट्टू के आटे के आलू वाले पकौड़े, समा के चावल, खीरे का रायता, साबूदाने की खीर, साबूदाने का पापड़, फलों का सलाद, आलू की सब्जी आदि शामिल कर सकते हैं। देवी मां को खीर का प्रसाद चढ़ाया जाता है। आप भी अपने फलाहार में चावल की खीर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-प्रसन्नता का रहस्य खोज रहे लोगों के सारे सवालों का जवाब देगी ये कहानी

ध्यान रखने वाली बात यह है कि व्रत के दौरान अनाज का सेवन पूर्णतयः वर्जित होता है। कोई भी खाद्य पदार्थ जिसमें अनाज मिला हो वो नहीं खाना चाहिए। यहां तक कि आम दिनों में प्रयोग होने वाला नमक भी इस दौरान नहीं खाया जाता। नवरात्र के दौरान सिर्फ फलाहारी नमक का प्रयोग ही करना चाहिए। अगर इन दिनों में नमक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया जाए तो अति उत्तम है।

LIVE TV