Navratri 2020 : कोरोनाकाल में इन नए नियमों के साथ होगा माता का आगमन

कोरोनाकाल में मां दुर्गा के पंडाल सजेंगे और दशहरे का मेला भी लगेगा। हालांकि यह सब कुछ सख्त नियमों के साथ होगा। आपको बता दें कि गृह विभाग की ओर से दुर्गा पूजा से लेकर क्रिसमस तक होने वाले सभी आगामी आयोजनों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। यह दिशा निर्देश शुक्रवार को जारी किये गये हैं।

जारी किये गये निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह का आयोजन नहीं होगा। वहां रहने वाले लोग दूसरे इलाकों के कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले और 10 साल से कम उम्र के लोग, गंभीर बीमारी से ग्रसित और गर्भवती किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे।

इन नियमों को रखना होगा ख्याल

  • आयोजन पारंपरिक स्थानों पर हो।
  • साइड प्लान कोविड-19 का गाइडलाइंस के अनुसार हो।
  • सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और मास्क का पालन हो।
  • कार्यक्रम स्थल पर हैंड सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी।
  • कार्यक्रम स्थल के नजदीकी अस्पताल की मैपिंग करवानी होगी।
  • लंगर, भंडारा, प्रसाद आधि का खाना बनवाने में भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा।
  • हर कार्यक्रम स्थल पर एक आइसोलेशन कक्ष बनवाना होगा।
LIVE TV