ध्यान दें! कुछ ख़ास है ये नवरात्र, शुभ मुहूर्त के साथ इन बातों का ख्याल रखना है बेहद जरूरी

नई दिल्ली। मां दुर्गा की उपासना का पर्व वसंत नवरात्रि का शुभारंभ 18 मार्च से शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार 1 जनवरी से नहीं बल्कि चैत्र नवरात्रि से नए साल की शुरुआत होती है। इस बार की नवरात्रि 8 दिनों की होगी। ये 18 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च को अष्टमी और नवमी तिथि तक रहेगी। 25 तारीक को नवमी और अष्टमी एक साथ मानाया जाएगा। सालभर में दो बार नवरात्रि आती है पहली चैत्र में और दूसरी शारदिय नवरात्रि ।

नवरात्र शुभ मुहूर्त

बता दें कि जिन घरों में नवरात्रि में कलश-स्थापना होती है उनके लिए शुभ मुहूर्त 18 मार्च को प्रात: 07: 35 से लेकर शाम 3:35 तक रहेगा।

यह भी पढ़ें-शुरू होने वाले हैं नवरात्र, व्रत में खाएं ये अलग पकवान

यदि किसी कारण वश आप जातक शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना नहीं कर पाते हैं तो आप दिनभर में किसी भी समय कलश स्थापित कर सकते हैं, क्योंकि नवरात्र के शुरुआती दिन से ही अच्छे मुहूर्त की शुरुआत हो जाती है। नवरात्रि पूजन से घर में सुख समृद्धि का निवास होता है।

यह भी पढ़ें-नवरात्रि में दिखना है सबसे अलग, तो इस तरह चूज करें अपना आउटफिट

जानिए मां दुर्गा के 9 रूप

– नवरात्रि दिन 1 प्रतिपदा, कलश स्थापना: 18 मार्च 2018 (रविवार) : मां शैलपुत्री पूजा।

– नवरात्रि दिन 2, द्वितीया : 19 मार्च 2018 (सोमवार) : मां ब्रह्मचारिणी पूजा।

– नवरात्रि दिन 3, तृतीया : 20 मार्च 2018 (मंगलवार) : मां चन्द्रघंटा पूजा।

– नवरात्रि दिन 4, चतुर्थी : 21 मार्च, 2018 (बुधवार) : मां कूष्मांडा पूजा।

– नवरात्रि दिन 5, पंचमी : 22 मार्च 2018 (गुरुवार) : मां स्कंदमाता पूजा।

– नवरात्रि दिन 6, षष्ठी : 23 मार्च 2018 (शुक्रवार) : मां कात्यायनी पूजा।

– नवरात्रि दिन 7, सप्तमी : 24 मार्च 2018 (शनिवार) : मां कालरात्रि पूजा।

– नवरात्रि दिन 8, अष्टमी / नवमी : 25 मार्च 2018 (रविवार) : मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री

– नवरात्रि दिन 9, दशमी, नवरात्रि पारणा, 26 मार्च 2018 (सोमवार)

(जिनके यहां अष्टमी का हवन होता वो 24 मार्च को करें। जिनके यहां नवमी का हवन होता है वो 25 मार्च को करें)

नवरात्रि के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें :-

-कुछ लोगो की मान्यता है की इस दौरान shave और बाल नहीं कटवाने चाहिए। लेकिन नवरात्रि में बच्चो का मुंडन करवाना शुभ माना जाता है।

-कई लोग पुरे नौ दिन नाख़ून भी नहीं काटते।

-कहा जाता है की यदि आप नवरात्रि में कलश स्थापना, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति‍ जला रहे हैं तो इस दौरान घर को खाली छोड़कर कही नहीं जाना चाहिए।

-मान्यता है की नौ दिनों का व्रत करने वाले श्रद्धालु को काले रंग के कपडे नहीं पहनने चाहिए।

-विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के दौरान दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।

LIVE TV