आतंकवाद के 95 प्रतिशत मामलों में होते हैं आरोप सिद्ध : एनआईए प्रमुख
नई दिल्ली| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक (डीजी) वाई.सी. मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद रोधी संगठन ने 2009 में अपनी शुरुआत के बाद दर्ज कुल 185 मामलों में 167 में आरोपियों को दोषी सिद्ध करा दिया है।
एनआईए दिवस पर एजेंसी के पहले महानिदेशक राधा विनोद राजू को याद करते हुए उन्होंने कहा कि नकली भारतीय मुद्रा या आतंकवादियों को रुपया मुहैय्या कराने के 41, अलगाववाद के 27, जिहादी आतंकवाद के 64 और आतंकवाद के 38 अन्य मामलों सहित कुल 185 में से 148 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की इस बात का कायल हो गया चीन, किया कदम से कदम मिलाने का वादा
1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मोदी ने कहा कि 37 मामलों में सुनवाई पूरी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि यह आंकड़े संस्था की जांच कुशलता की ओर इशारा करते हैं।
मोदी ने याद करते हुए कहा कि संस्था का संचालन होटल के दो कमरों में होता था लेकिन कुछ ही महीनों में संस्था का संचालन हाल ही में यहां और लखनऊ में बनी निजी इमारतों से संचालित होता है।
यह भी पढ़ें : पद्मावत : हिंसक प्रदर्शन से दुखी हुए करणी सेना प्रमुख, कहा- मामला हाथ से बाहर
संस्था की दो अन्य इमारतें गुवाहाटी और हैदराबाद में बन रही हैं जिनमें 2018 के अंत तक काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि संस्था के स्थानीय कार्यालयों के लिए कोच्चि, रायपुर और जम्मू में भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है।