पद्मावत : हिंसक प्रदर्शन से दुखी हुए करणी सेना प्रमुख, कहा- मामला हाथ से बाहर
नई दिल्ली। पद्मावत के रिलीज से ठीक एक दिन पहले करणी सेना और राजपूत संगठनों का विरोध उग्र हो गया। महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन किए गए। कहीं गाड़ियों को आग लगा दी गई तो कहीं तोड़फोड़ हुई। इन हिंसक प्रदर्शनों पर करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने दुःख व्यक्त किया। कहा ये घटनाएं बेहद ही दुखद हैं। जो हो रहा है वह सही नहीं है, लेकिन लोगों के दिल में जो आग लगी है उसे शांत नहीं कराया जा सकता।
खबरों के मुताबिक़ कालवी ने कहा, “मन की ज्वाला है मत टटोलो। जौहर की ज्वाला बहुत कुछ जला देगी। पद्मावती रुक गई। पद्मावत को भी रोको। जल जाएगा देश, मत करो ये पाप।”
‘पद्मावत’ रिलीज पर फंस गया पेंच… 4500 स्क्रीन्स पर भी रिलीज मुश्किल, चार राज्यों ने कहा- ना
बता दें हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन हुए।
उन्होंने कहा कि अब मामला काफी आगे बढ़ चुका है, इसलिए अब वे चाहकर भी इन हिंसक प्रदर्शनों को नहीं रोक सकते।
विरोध को देखते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 4 राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग ना करने का फैसला किया है।
बता दें विवाद के तूल पकड़ने के बाद चार राज्यों (राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और गोवा) में मल्टीप्लैक्स मालिकों ने फिल्म दिखाने से मना कर दिया है। नतीजतन फिल्म की स्क्रीनिंग संख्या अब 4500 से भी कम हो गई है।
खबरों के मुताबिक़ पहले फिल्म को 8000 स्क्रीन्स पर दिखाए जाने का प्लान था, लेकिन विवाद के बाद फिल्म को करीब 4500 स्क्रीन्स रिलीज के लिए मिले थे। लेकिन अब चार राज्यों के इनकार के बाद यह संख्या और भी घट गई है।
विकास दर में गिरावट का सबसे बड़ा कारण है नोटबंदी : रघुराम राजन
इससे पहले फिल्म को पिछले साल दिसंबर में ही रिलीज होना था, लेकिन फिल्म के विषय पर आपत्ति जताते हुए राजपूत संगठनों और करणी सेना के जोरदार विरोध के बाद फिल्म को उस समय रिलीज नहीं किया जा सका।
यह फिल्म काफी विवाद और कई बदलाव के बाद अब जाकर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।
यह फिल्म रिलीज तो होने जा रही है लेकिन अभी भी राजपूत संगठन इस फिल्म के विरोध में सिनेमाघरों और सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं।
ऐसे में फिल्म को कितने थिएटर पर रिलीज किया गया है। इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फिल्म के विरोध से इसके टिकट के रेट पर काफी असर पड़ा है।
इस विवाद के बाद दर्शक फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं और अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं, जिसको देखते हुए थिएटर मालिकों ने फिल्म के टिकट के रेट बढ़ा दिए हैं।
दरअसल इस फिल्म के विवादों में फंसने के बाद से इसे देखने को लेकर दर्शकों में और भी उत्सुक्ता देखी जा रही है। इस कारण फिल्म के रेट आसमान छू रहे हैं और फिर भी लोग टिकट बुक कर रहे हैं।
देखें वीडियो :-