राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप : प्रणॉय और सायना ने जीता खिताब

राष्ट्रीय बैडमिंटननागपुर। हैदराबाद के एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को किदाम्बी श्रीकांत को मात देते हुए सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधू को मात देते हुए महिला एकल का खिताब अपनी झोली में डाला।

पूर्व कप्तान सरदार सिंह के अनुभव ने मजबूत किया भारत का डिफेंस : कप्तान मनप्रीत

पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में तीन गेमों तक चले मैराथन मुकाबले में प्रणॉय ने गुंटूर के श्रीकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से मात दी।

सायना ने फाइनल में सिंधू को को 21-17, 27-25 से मात दी।

पहले सेमीफाइनल में श्रीकांत कभी भी मैच में नहीं लग रहे थे और वह इसी कारण पहला गेम हार गए।

चोट के कारण चार महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले क्रिस मौरिस जल्द करेंगे मैदान पर वापसी

श्रीकांत ने हालांकि वापसी की और दूसरा गेम जीतते हुए मुकाबला तीसरे गेम में ले गए। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में प्रणॉय ने बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया।

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सायना अपनी प्रतिद्वंद्वी सिंधू पर हावी रहीं।

हार के बावजूद न्यूजीलैंड कप्तान भारत को दोबारा टक्कर देने के लिए तैयार

पहला गेम सायना ने आसानी से जीत लिया था, लेकिन दूसरे गेम में मुकाबला काफी रोचक रहा और काफी देर तक ड्यूस में चलता रहा, लेकिन सायना अंकों के अंतर को बढ़ाते हुए जीत हासिल करने में सफल रहीं।

LIVE TV