नासा का “गोल्ड मिशन” लॉंच, धरती की सरहद के बारे में मिलेगी जानकारी
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने ग्लोबल स्केल ऑब्जव्रेशंस ऑफ द लिंग एंड डिस्क अर्थात गोल्ड मिशन लांच कर दिया है।
यह भी पढ़ें : #REPUBLICDAY : 45 से भी ज्यादा बार कमेंट्री करने वाले इस शख्स को कहीं भूल तो नहीं गए
इस मिशन का मकसद अंतरिक्ष में पृथ्वी की सरहद जानने का प्रयास करना है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को कहा कि यह नासा का पहला मिशन है जिसके तहत वह कोई उपकरण व्यावसायिक रूप से अंतरिक्ष में भेजेगा। इस मिशन में एसईएस-14 व्यावसायिक संचार उपग्रह छोड़ा जाएगा।
गोल्ड मिशन के प्रमुख अन्वेषणकर्ता रिचर्ड एस्टेस ने कहा, “वाह्य वायुमंडल पूर्व कल्पना से ज्यादा परिवर्तनशील है लेकिन हम विभिन्न कारकों के बीच अंतरक्रिया को नहीं जान पाते हैं।”
यह भी पढ़ें : #REPUBLICDAY: देश का इकलौता मंदिर जहां दिखता है देशभक्ति का रंग, फहरता है 293 फीट ऊंचा तिरंगा
उन्होंने बताया कि इस मिशन से यह स्पष्ट होगा कि विभिन्न प्रकार के गतिमान पिंड कैसे मिलते हैं और एक दूसरे पर प्रभाव डालते हैं।
LIFTOFF! @NASASun’s #NASAGOLD successfully launched at 5:20pm ET, to study Earth's interface to space! Watch: https://t.co/mzKW5uDsTi pic.twitter.com/FeLB4ZyEaL
— NASA (@NASA) January 25, 2018
During @NASASun's #NASAGOLD mission's ride to orbit, @Arianespace reported an anomaly. Since then, @Arianespace confirms the SES-14 satellite carrying GOLD is on orbit and communicating. Full details: https://t.co/oR5X9ovt0Z
— NASA (@NASA) January 26, 2018