महिलाओं का जो सम्मान करे, वही विवेकानंद के भाषण पर ताली बजाए : मोदी

नरेंद्र मोदीनई दिल्ली| महिलाओं को ईश्वर की रचना बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जो कोई महिलाओं का सम्मान नहीं करता, उसे 1893 में शिकागो में स्वामी विवेकानंद के दिए भाषण पर गर्व करने का अधिकार नहीं है।

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संजीव सिन्हा के कंधो पर, दिया ये खास पद

अमेरिका की विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के भाषण की 125वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने कहा, “क्या हम अपने समाज की बुराइयों के खिलाफ नहीं लड़ेंगे? मैं युवाओं से पूछना चाहता हूं, क्या आप महिलाओं का सम्मान करते हैं? क्या आप उनको गरिमा की नजर से देखते हैं? जो भी ऐसा करते हैं, मैं उन्हें 100 बार सलाम करता हूं।”

विवेकानंद ने धर्मो की एकता को बढ़ावा दिया : सोनिया

मोदी ने कहा, “यदि ऐसे लोग हैं, जो महिलाओं में मानव को नहीं देख सकते तो उनको ‘अमेरिका के भाइयों व बहनों (विवेकानंद के भाषण)’ पर ताली बजाने का अधिकार नहीं है।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV