आप मेहनती हैं या मक्कार… सारे राज खोल देते हैं नाखून

व्यक्ति के नाखूनहमारा शरीर का हर हिस्सा सेल से बना हुआ है. हर हिस्से को काटने पर दर्द होता है. लेकिन नाखून और बालों को काटने पर दर्द नहीं होता है. शरीर के ये दोनों हिस्से डेड सेल से बने होते हैं, जिनकी वजह से दर्द नहीं होता है. शरीर के अन्य पार्ट की तरह ही नाखून भी महत्वपूर्ण होते हैं. समुद्र शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाखून देखकर भी उसके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है.

जिन लोगों के नाखून छोटे होते हैं, वे चाहे कितने भी उच्च व सभ्य घराने में पैदा हुए हों लेकिन अच्छे स्वभाव के नहीं होते हैं. ऐसे व्यक्ति असभ्य व स्वार्थी होते हैं. किसी भी हद तक जा सकते हैं.

व्यक्ति के नाखून

टेढ़े और असामान्य नाखून वाले लोगों की मानसिक स्थिति अचानक बदलकर हिंसक हो जाती है. ऐसे लोगों से भी बच कर रहना चाहिए. धब्बेदार नाखून वाले लोगों में कहीं न कहीं आपराधिक आदतें छुपी होती हैं.

व्यक्ति के नाखून

छोटे और पीले नाखून वाले व्यक्ति मक्कार स्वभाव के होते हैं, जबकि गोलाकार नाखून व्यक्ति के सशक्त विचारों व तुरंत निर्णय लेने की क्षमता के होते हैं.

व्यक्ति के नाखून

पतले व लंबे नाखून वाले लोग जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं और इसी प्रवृत्ति के कारण कई बार इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे लोग नशे के आदी होते हैं.

व्यक्ति के नाखून

छोटे नाखून व गांठदार उंगलियां हों तो ऐसे लोग अपने लाइफ पार्टनर को इशारों पर नचाते हैं. ये चरित्र के अच्छे होते हैं, लेकिन इन पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता.

कठोर नाखून वाले व्यक्ति झगड़ालु प्रवृत्ति के साथ ही अपनी जिद के पक्के होते हैं. ये जो ठान लेते हैं, वो कर के ही दम लेते हैं. चाहे वे फिर सही हो या गलत.

कठोर नाखून

वे लोग जिनके नाखून चौड़ाई से अधिक लंबाई लिए हों तो ऐसे लोग निरंतर आगे बढ़ने वाले होते हैं. ये बहुत उन्नति करते हैं. ये अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह समझते व इसे पूरा भी करते हैं.

व्यक्ति के नाखून

 

 

LIVE TV