उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रहस्यमयी बुखार का कहर, पिछले 10 दिनों में 6 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी जिले में पिछले 10 दिनों से रहस्यमयी बुखार के चलते एक ही मोहल्ले में 6 बच्चों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चों की मौत से स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग से नाराज चल रहे हैं औऱ उस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। बता दे कि, मामला मोहम्मदी कोतवाली के वार्ड नंबर 24 का है, जहां पिछले 10 दिनों में 6 बच्चों की रहस्यमयी बुखार के चलते मौत हो गई। वही लोगों का कहना है कि विभाग को चिट्ठी भेजकर रहस्यमयी बुखार के प्रकोप की जानकारी दी जा रही है लेकिन इस संबंध में कुछ भी नहीं किया जा रहा है।

बच्चों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ना तो कोई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और ना ही कोई टीम इलाज के लिए भेजी जा रही है। आयशा नाम की महिला ने बताया कि उनकी छह साल की पोती को सात दिन पहले तेज बुखार आया था। सरकारी अस्पताल भी ले गए थे लेकिन उन्होंने टीका लगाने से मना कर दिया था। इस बीच बच्ची की मौत हो गई. वार्ड नंबर-24 में रहने वाले सानू ने बताया कि उनकी तीन साल की बेटी को भी तेज बुखार आया था  और अचानक ही मौत हो गई। 

LIVE TV