MV Agusta F3 RC का लिमिटेड एडिशन भारत में लॅान्‍च, जानिए कीमत और खूबियां

MV Agusta F3 RCब्रूटेल (Brutale) ने अपनी MV Agusta F3 RC बाइक को भारत में लांच कर दिया है। जिसकी पूणे एक्‍स शोरूम कीमत 19.73 लाख रुपए तय की गयी है।

ज्योइंट वेंचर के तहत एमवी अगस्टा की बाइक्स को CBU (कंप्लीट बिल्ड यूनिट) के तहत देश में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि कंपनी की योजना जल्द ही देश में लोकल असेंबलिंग करने की भी है।

इस जानदार और स्‍टाइलिश लुक वाली बाइक का इंजन 798 सीसी का है, जिसकी टॉप स्‍पीड 269 किलोमीटर प्रति लीटर है।

शानदार है बाइक

इसमें ट्विन टॅार्क सिस्‍टम वाले चार सिलेंडर लगे हुए हैं।

एमवी ऑगस्‍टा एफ3 800 आरसी बाइक इटालियन कंपनी ने उतारकर 3 सिलेंडर वाली बाइकों को कड़ी टक्‍कर दे दी है।

भारत में इसका लिमिटेड एडीशन लांच हो रहा है जो कि 19.73 लाख रुपये का है। यह पूणे शोरूम में देखी जा सकती है। इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गयी है।

आपको बता दें कि इस एडीशन की कुल 250 गाड़ियां ही पूरे विश्‍व में लांच की जाएंगी, उनमें से कुछ बाइक भारतीय बाजार को देखते हुए यहां भी आयेंगी। देश में यह गाड़ी साल के अंत तक बुकिंग के बाद आपके पास होंगी।

बाइक को मोटर साईकल रेसर जुल्‍स क्‍लूजेल और लौरेंजो जैनेती की सोंच पर डिजाइन और फीचर किया गया है।

LIVE TV