इन सर्दियों में गुड़ का जरुर करें सेवन, हमेशा रहेंगे तंदरुस्त

सर्दियों में गुड़सर्दियां आते ही जुकाम बुखार में इजाफा हो जाता है। सर्दियों में गुड़ सबसे उत्तम माना जाता है। गुड़ प्राकृतिक तरीके से ताजे गन्ने के रस से तैयार किया जाता है। गन्ने की फसल सर्दियों में होती है। उसी समय गुड़ बनाया जाता जो वर्ष भर खाया और खिलाया जाता है। इसके अनेकों औषधीय प्रयोग है। सर्दियों के दिनों में गुड खाना सेहत के लिए अच्छा होता है यह स्वाद के साथ सेहत को भी अच्छा रखता है। गुड का सेवन करने से पाचन तंत्र सही रहता है।

यह भी पढ़ें:- क्या आपको पता हैं छोटे से जीरे के ये बड़े-बड़े गुण?

गुड पाचन तंत्र को ठीक करता है इसको खाने से खून साफ होता है रोज़ खाना खाने के बाद गुड़ खाने  से पेट में ठंडक मिलती है और गैस नहीं बनती है। दूध के साथ गुड खाने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है।

गुड़ में खून के लिए जरूरी लौह तत्व भरपूर मात्रा में होता है। अतः इसे एनीमिया के मरीजों को खाना चाहिए। गुड़ खाने से खून के बुरे तत्व साफ हो जाते है जिससे त्वचा में निखर आता है और कील मुहांसो की समस्या भी दूर रहती है।

सर्दी में उपयोग – सर्दी खांसी में राहत मिलती है और चाय में या लड्डू में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

ऊर्जा का स्त्रोत – गुड़ खाने से हमें ऊर्जा मिलती है जब भी थकन या कमजोरी लगे तो गुड़ खाने से तुरंत आराम मिलता है। दमा के मरीज़ो को गुड़ या शक्कर का सेवन फायदेमंद रहता है क्यूंकि इसमें एलर्जी से लड़ने वाले तत्व होते है। हर रोज़ गुड़ के साथ अदरक का सेवन करने से जोड़ो के दर्द में आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें:-सर्दी का मौसम इनके लिए खतरें की चेतावनी, ऐसे बरतें सावधानी

आवाज़ बैठ जाने पर पके चावल के साथ गुड़ खाने से आवाज़ ठीक हो जाती है। अस्थमा होने पर गुड़ और काले तिल के लड्डू खाने से आराम मिलता है। कान में दर्द होने पर गुड़ में घी मिलकर खाने से आराम मिलता है। गुड़ और सरसो का तेल मिलाकर खाने से साँस के रोग दूर होते है। आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए गुड़ और बाजरे की खिचड़ी मिलकर खाने से लाभ मिलता है। खट्टी डकारे आने पर गुड़ और सेंधा नमक मिलकर चाटने से आराम मिलता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV