मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न के लिए कांग्रेस व पर्सनल लॉ बोर्ड जिम्मेदार : मोहसिन रजा

मुस्लिम महिलाओंलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का रवैया काफी अड़ियल है। इससे लगता है कि वह मुस्लिम महिलाओं का सम्मान नहीं, बल्कि उत्पीड़न चाहता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के शोषण के लिए कांग्रेस और पर्सनल लॉ बोर्ड जिम्मेदार है।

राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा, “अगर बोर्ड महिलाओं का इतना ही हितैषी था तो फिर शाहबानो प्रकरण में दबाव बनवाकर तत्कालीन सरकार से फैसला क्यों बदलवाया गया था। उस फैसले का ही परिणाम है कि 1986 से आज तक महिलाएं तीन तलाक को झेल रही हैं।”

यह भी पढ़ें:- योगी सरकार के निशाने पर विपक्ष, कहा- पिछली सरकारों में नहीं होती थी अवैध खनन पर कार्रवाई

मंत्री ने कहा कि यह उत्पीड़न बोर्ड और वोट की राजनीति करने वाले दलों ने किया है। इसके चलते जो जिंदगियां बरबाद हुई, उसकी सीधी जिम्मेदारी कांग्रेस व पर्सनल लॉ बोर्ड की है।

मोहसिन ने कहा, “भाजपा की सरकार सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से निकली आशा की किरण को नए सूर्योदय का रूप देगी। यह महिला गौरव और सम्मान का बिल है। तीन साल की सजा को गंभीर मामलों में बढ़ाया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि नमाज को तीन बार बोलने से जब नमाज नहीं होती तो फिर तलाक तीन बार बोलने से तलाक नहीं हो सकता है। शरीयत भी इसकी इजाजत नहीं देता है। हर चीज के लिए प्रक्रिया है जो पूरी की जानी चाहिए।

तीन तलाक के मुद्दे पर विपक्ष के द्वारा उठाई गई आपत्तियों को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा, “विपक्ष हमेशा से ही जाति और धर्म की राजनीति करता रहा है और आज भी उसी की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की जा रही है।स्लिम पर्सनल लॉ बोर्डमुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समाज का ठेकेदार नहीं है, बल्कि यह एक संस्था मात्र है। पर्सनल लॉ बोर्ड न तो शरीयत है न ही संविधान है जोकि उनके हिसाब से काम किया जाए।”

यह भी पढ़ें:-अवैध खनन को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, चार अधिकारियों पर गिरी गाज

मोहसिन ने कहा, “इतने समय बाद आज जो कानून बन रहा है, उसको बनाने की जरूरत क्यों पड़ी है इस पर जब विचार किया जाएगा तो सामने आएगा कि देश पर लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस ने ही मुस्लिम महिलाओं का शोषण होने दिया है। जहां तक पर्सनल लॉ बोर्ड का सवाल है तो उसे बताना चाहिए कि उसने समाज की बेहतरी के लिए क्या काम किया है।”

मंत्री ने आरोप लगाया, “तीन तलाक पर बोर्ड के वकील का एक पार्टी से सीधा संबंध है। भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करने के साथ ही महिला सशक्तीकरण की बात कर रही है। भाजपा महिलाओं के अधिकारों का हनन नहीं होने देगी।”

LIVE TV