दो साल से खाक छान रही थी पुलिस, इस तस्वीर में मिले सबूत और हत्यारा

सेल्फीनई दिल्ली। आज कल सेल्फी लेना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना ट्रेंड सा हो गया है। हालांकि ये ट्रेंड कई बार बेहद काम भी आता है। जैसा की अभी हाल ही में कनाडा में हुआ।

यहां एक महिला ने अपनी दोस्त को मार डाला और फिर उसने एक सेल्फी पोस्ट की। इसी सेल्फी में महिला ने गलती से एक ऐसा सबूत दे दिया जिसका खुलासा 2 साल बाद हुआ।

बता दें कि दो साल पहले एक 18 साल की ब्रिटनी गारगोल की लाश मिली थी। जिसे 25 मार्च, 2015 को किसी ने गला घोंटकर मार दिया था। हत्या करने के बाद किसी ने उसकी लाश को एक वीराने में फेंक दिया ।

इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ सिर्फ एक ही सुराग लगा था जोकि महिला के पास पड़ी एक बेल्ट थी। लेकिन ये बेल्ट किसकी है ये पता नहीं चल सका था।

यह भी पढ़ें-‘बेशर्म’ पाकिस्तान को अमेरिका की चेतावनी, ‘साहेब’ पर चलाओ मुकदमा

इन सब के बाद ब्रिटनी की एक दोस्त चेयेने रोज ऐंन्टोइने ने एक सेल्फी सोशल मीडिया पर डाली। इस फोटो में ऐंन्टोइने के साथ ब्रिटनी भी थी। ये सेल्फी ब्रिटनी के मर्डर से कुछ देर पहले ली गई थी। इस सेल्फी में ऐंन्टोइने ने वो ही बेल्ट पहनी हुई थी जो पुलिस को ब्रिटनी की लाश के पास पड़ी मिली थी।

ये सबूत मिलते ही पुलिस ने छान-बीन शुरू की। जब पुलिस ने इस कड़ी में ऐंन्टोइने से पूछताछ की तो ऐंन्टोइने टूट गई और अपना सच कबूल लिया। ऐंन्टोइने ने पुलिस को बताया कि उसका शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ ब्रिटनी से झगड़ा हुआ था और गुस्से-गुस्से में उसने अपनी दोस्त का मर्डर कर दिया।

यह भी पढ़ें-चीनी विमान कंपनियों में फ्लाइट मोड पर मोबाइल चलाने की अनुमति

बता दें कि इस मामले में इन दोनों लड़कियों की एक और दोस्त का बयान भी पुलिस ने लिया है। उस दोस्त के मुताबिक, जिस दिन ब्रिटनी का मर्डर हुआ था उस दिन रात को ऐंन्टोइने उसके पास आई थी। बदहवास हालत में। ऐंन्टोइने ने उसे बताया था कि उसने ब्रिटनी को पहले चोट पहुंचाई और फिर उसका गला दबा दिया।

वहीं पुलिस का कहना है कि शराब पीने के दौरान ही ब्रिटनी और ऐंन्टोइने की बहस हुई होगी। और शायद इसी वजह से गुस्से में आकर ऐंन्टोइने ने ये मर्डर कर दिया। फिलहाल कोर्ट ने ऐंन्टोइने को सात साल कैद की सजा सुनाई है।

LIVE TV