‘बेशर्म’ पाकिस्तान को अमेरिका की चेतावनी, ‘साहेब’ पर चलाओ मुकदमा

अमेरिका और पाकिस्ताननई दिल्ली| अमेरिका और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ट्रम्प ने पाक की बखिया उधेड़ते हुए साफ़ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान में ‘साहेब’ की पदवी पर विराजमान हाफिज सईद को हम आतंकी मानते हैं और उस पर कड़ी कार्रवाई करने में पीछे नही हटेंगे. अमेरिका ने साफ़ शब्दों में कहा कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज पर मुकदमा किया जाए.

अमेरिका और पाकिस्तान आमने-सामने

अमेरिका की ये चेतावनी पाकिस्तानी पीएम शाहिद खकान अब्बासी के चौंकाने वाले बयान के बाद आयी है जिसमें उन्होंने आतंक के आका हाफिज सईद को ‘साहेब’ कहते हुए उसके सारे काले कारनामों पर पर्दा डालने की कोशिश की थी. अब्बासी ने कहा था कि हाफिज ‘साहेब’ पर कोई भी केस नहीं है न ही कोई सबूत है ऐसे में उनपर कोई भी कार्यवाई करने का अधिकार हमारे पास नहीं है.

यह भी पढ़ें : चीनी विमान कंपनियों में फ्लाइट मोड पर मोबाइल चलाने की अनुमति

अमेरिका ने साफ़ तौर पर कहा कि हाफिज सईद कई आतंकी संगठनों का संचालन करता है और उसके खिलाफ अनेकों आतंकी घटनाओं में लिप्त होने के साक्ष्य भी मिले हैं. हम उसे वैश्विक आतंकवादी मानते हैं. हम मुंबई हमले में उसकी संलिप्तता देखते हुए उस पर कड़ी कार्यवाई के पक्ष में हैं. अमेरिका में कड़े शब्दों में कहा कि जी हुजूरी छोड़ कर पाकिस्तान उस पर मुकदमा करे.

अमेरिका जमात-उद-दावा को लश्कर का सहयोगी मानता है. लश्कर की स्थापना सईद ने 1987 में की थी जो 2008 के मुंबई हमले का जिम्मेदार भी है. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा “हम चाहते हैं के हाफिज सईद के उपर कड़ी कार्यवाई हो और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का दावा करने वाला पाकिस्तान इस प्रक्रिया में हमारा सहयोग करे. हमने पाकिस्तान को आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई की मद में अरबों डालर की मदद की है. किसी एक व्यक्ति के खौफ में हम पूरी दुनिया को दांव पर नही लगा सकते हैं.”

यह भी पढ़ें : चीन की विकास दर 2017 में रही 6.9 फीसदी : एनबीएस

नोर्ट ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमने जंग छेड़ रखी है और हम चाहते हैं कि पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया इस मुहिम में हमारा सहयोग करे. अगर पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हाफिज पर कार्यवाई नही करता तो हम अन्य विकल्पों को तलाशने का प्रयास करेंगे.

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य और ख़ुफ़िया मदद पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगाह है. उसकी आतंक के खिलाफ लड़ने की बात महज दिखावा और फरेब है.

LIVE TV