मुंबई ने राजस्थान को 169 रनों का लक्ष्य दिया, लुइस का चला बल्ला

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 47वें मैच में रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 20 आवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज इविन लुइस ने बनाए। लुइस ने 42 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाए।

इविन लुइस

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 168 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया। मुंबई के लिए इविन लुइस ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी 42 गेंदों की पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

वहीं सूर्यकुमार यादव ने 38 और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 36 रन का योगदान दिया। इविन लुइस ने शानदार अंदाज में खेलते हुए अपने करियर की दूसरी आईपीएल फिफ्टी जड़ी। इससे पहले ओपनर सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 7 चौके जड़े। दोनों ने मिलकर 10।4 ओवर में 87 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

यह भी पढ़ें :कर्नाटक चुनाव एग्जिट पोल : न मोदी की लहर, न राहुल की आंधी, त्रिशंकु विधानसभा के आसार

मुंबई की शुरुआत शानदार रही, लेकिन जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की किफायती गेंदबाजी ने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। आर्चर ने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि स्टोक्स ने चार ओवर में 26 रन दिए। स्टोक्स को भी दो विकेट मिले। राजस्थान की ओर से धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट को भी एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें :युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से इलाके में हडकंप

बता दें कि प्लेऑफ में जगह बनाने में लगीं मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स एक दूसरे को मात देकर अपनी राह आसान करने की कोशिश में होंगी। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस मैच में हार उन्हें अंतिम-4 की दौड़ से बाहर कर सकती है।

LIVE TV