Mumbai: समीर वानखेड़े के पिता ने कहा,दादा परदादा हिंदू दलित, मेरा बेटा मुस्लिम कैसे हो गया?
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों अधिकारी समीर वानखेडे पर आता दिख रहा है,बताया जा रहा है कि समीर जानबूझ के मामले को घसीट रहे हैं। एनसीबी नेता नवाब मलिक ने समीर पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
शाहरुक खान के बेटे को एनसीबी ने क्रूज पर चल रही पार्टी के दौरान पकड़ा था। एनसीबी ने क्रूज पर ड्रग्स के सेवन होने की खबर मिली थी। जिसके बाद एनसीबी ने क्रूज पर छापा मारा था,जिसमे कई नामी-गिरामी लोगों को पकड़ा था। इसी छापेमारी में एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद भी थे,जिसके बाद मलिक ने एनसीबी के डायरेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हांलाकि कि आरोप के बाद ही उनके दामाद को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। वहीं,एक बार फिर से मलिक ने समीर पर आरोप लगाता हुए,उन्होंने कहा कि समीर ने धर्म परिर्वतन किया हैं उनका पूरा नाम समीर दाऊद वानखेडे हैं,जिस पर समीर के पिता ने कहा कि हमारे पूर्वज हिंदू थे बेटा मुस्लिम कैसे हो गया। आगे कहा कि हमारे दादा,परदाद सभी दलित हिंदू थे मेरा बेटा कैसे मुस्लिम हो गया साथी ही कहा उनका नाम दाऊद नहीं हैं।
वहीं बुधवार को मलिक ने समीर पर एक और आरोप लगाया,जिसमें कहा कि समीर ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की हैं मलिक ने दावा किया कि अगर वह गलत हुए, तो राजनीति छोड़ देंगे।