मुंबई के बीपीसीएल रिफायरी संयंत्र में लगी भीषण आग, 21 घायल

मुंबई। मुंबई के पूर्वी उपनगर चेंबूर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की एक रिफाइनरी में बुधवार को दोपहर बाद लगी भयावह आग में करीब 21 लोग घायल हो गए। एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आग लगने के बाद एक के बाद एक कई जोरदार विस्फोट हुए और कई किमी दूर से धुएं का गुबार दिख रहा था।

मुंबई के बीपीसीएल संयंत्र

बीपीसीएल के प्रवक्ता ने कहा कि संयंत्र परिसर के भीतर हाइड्रोकैकर संयंत्र के कंप्रेशर शेड में आग लगी।

प्रवक्ता ने कहा, “आग अभी भी लगी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है। बीपीसीएल का अग्निशमन दल इसे बुझाने में जुटा हुआ है।”

मुंबई अग्निशमन ने आग पर काबू पाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल गाड़िया और पांच बड़े टैंकर भेजे हैं। आग की वजह से कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंः मद्रास उच्च न्यायालय ने दी अनुमति, मरीना बीच पर दफनाए जाएंगे करुणानिधि

आग से घायल 21 लोगों को बीपीसीएल के मेडिकल केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा दी गई और बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है।

बीपीसीएल संयंत्र के पास कई आवासीय कॉलोनियां व झुग्गी बस्तियां हैं।

LIVE TV