Mumbai : पढ़ने के लिए बोलना माँ को पढ़ा भारी, बेटी ने गला घोटकर की हत्या

नवी मुंबई(Mumbai) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां अपनी बेटी को पढ़ने के लिए क्या बोली बच्ची ने माँ का गला घोटकर हत्या कर उसे खुदकुशी का रूप दिया। दरअसल, मां-बेटी के बीच पढ़ाई को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद 15 साल की बेटी ने कराटे बेल्ट से कथित तौर पर अपनी मां का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

Navi Mumbai Teen Strangles Mother With Belt After Fight Over Studies, Say  Cops: Report

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी ने मां के ही मोबाइल से खुदकुशी करने जा रही हूं का मैसेज रिश्तेदारों को भेजा फिर कराटे बेल्ट से कथित तौर पर अपनी मां का गला दबाकर मौत कर दिया। फिलहाल पुलिस बच्ची को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, लड़की आकस्मिक मौत का मामला बताकर रफा-दफा करना चाह रही थी।

हैरान और परेशान कर देने वाली यह घटना पिछले महीने 30 जुलाई को नवी मुंबई(Mumbai) के ऐरोली इलाके की हैं। तब पुलिस ने बेटी के बयान के आधार पर ADR दर्ज किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को शक हुआ और उसके बाद कड़ी पूछताछ से लड़की टूट गई और सच सामने आ गया।

रबाले पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि माता-पिता चाहते थे कि बेटी डॉक्टर बने इसलिए वो उसे पढ़ाई के लिए जोर डालते थे। इस बात को लेकर मां और बेटी में झगड़ा भी होता था। 30 जुलाई को भी मां-बेटी में पढ़ाई के लिए झगड़ा हुआ। खींचातानी में मां जमीन पर गिर गई। बेड से टकराने से उसे चोट आई इसके बावजूद भी जब उसने बेटी को पीटने के लिए उठने की कोशिश की तो बेटी ने पट्टे से मां का गला दबा दिया। जब उसे लगा कि मां मर गई तो उसने मां के ही मोबाइल से रिश्तेदारों को मैसेज किया कि मैंने सब कोशिश कर हार चुकी हूं और खुदकुशी करने जा रही हूं।

बेटी ने कमरे का दरवाजा बंद कर चाभी अंदर ही रहने दिया और पिता को बताया कि मां बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रही है। तब तक रिश्तेदारों ने पहुंचकर बेडरूम का दरवाजा तोड़ कर देखा तो मां मरी पड़ी थी और उसके गले मे कपड़े का पट्टा लिपटा हुआ था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर रिमांड होम भेज दिया है।

LIVE TV