अखिलेश पर मुलायम का प्रहार, कहा- गुजरात में पांचों सीट हारेंगे
इटावा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर तगड़ा प्रहार किया है। गुजरात चुनावों को लेकर मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “गुजरात चुनाव में अखिलेश यादव और सपा पांचों सीटों पर चुनाव हारेंगे। इतना ही नहीं निकाय चुनाव में मिली शर्मनाक हार को लेकर मुलायम ने कहा कि, “सपा में एकता नहीं है। इस वजह से निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
‘लव जेहाद’ के नाम पर हत्या के आरोपी शंभूलाल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
मुलायम ने दावे के साथ कहा कि अगर निकाय चुनाव में शिवपाल को जिम्मेदारी देकर चुनाव लड़ा जाता, तो नतीजे बेहतर आते।
जानकारी की लिए बता दें कि, यूपी के निकाय चुनाव में सभी 16 नगर निगम में से एक भी सीट सपा को नहीं मिली थी। वहीं 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि 2 सीटें बीएसपी को मिली है।
ड्रोन क्रैश पर तिलमिलाया चीन, दे डाली परिणाम भुगतने की चेतावनी
पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की अभद्र टिप्पणी के सवाल पर बोलते हुए सपा संरक्षक ने कहा कि अय्यर की प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी बेहद अशोभनीय है। कांग्रेस ने तो उन्हें सिर्फ निलंबित ही किया है। अगर वो मेरी पार्टी में होते तो मैं उन्हें पार्टी से हमेशा के लिए निकाल देता। वहीं राममंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बनाते।