ट्विटर ने MS Dhoni का ब्लू टिक किया वापस, इस कारण था हटाया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कुछ ही घंटों बाद ट्विटर ने उनका ब्लू टिक उन्हें वापस कर दिया है। बता दें कि ट्विटर पर बहुत कम सक्रिय रहने के चलते उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया था। लेकिन कुछ घंटे बाद ट्वीटर ने धोनी का ब्लू टिक वापस कर दिया। ट्विटर काम इस्तेमाल करने वाले धोनी का आखिरी ट्वीट 8 जनवरी 2021 को आया था।

ट्विटर पर 8.2 मिलियन फॉलोअर रखने वाले एमएस धोनी काफी काम ही एक्टिव नज़र आते हैं। साल 2018 के बाद से अगर देखा जाए तो उन्होंने बहुत कम ट्वीट किए हैं। साल 2019 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में मिली हार के बाद एमएस धोनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे। इस दौरान ऩ तो उन्होंने घरेलू मैच खेले और न इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई दिलचस्पी दिखाई। क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने आर्मी की ट्रेनिंग ली। वहीं 15 अगस्त 2020 को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

LIVE TV