MS धोनी ने इस बयान से कर दी रिटायरमेंट की घोषणा , भावुक होकर फैंस से कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन वक्त क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी कर कर रहे हैं। इस बीच खबरें आ रही है कि ये आखिरी IPL होगा। रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे। धोनी ने इन खबरों को लेकर अब खुद सामने आकर बयान जारी किया है। आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी का कहना है कि वह फैंस के सामने अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे। जिससे साफ हो गया है कि धोना का ये आखिरी आईपीएम होगा।
इंडिया सीमेंट्स के एक कार्यक्रम में मंगलवार को अपने रिटायरमेंट को लेकर माही ने बड़ा बयान देते हुए कहा, जब आप सभी लोग मुझे देखने आएंगे तभी मेरा फेयरवेल होगा, ताकि फैंस मुझे विदाई दे सके। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपना आईपीएल का आखिरी मुकाबला फैंस के बीच चेन्नई में खेलूं।
बता दें कि टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से रिटायर ले लिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते दिखे हैं। पिछले साल ही कई एक्सपर्ट का मानना था कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा हालांकि धोनी ने इस बात से साफ इन्कार कर दिया था।