MP में आफत बनके बरसी बारिश, भोपाल के लोग परेशान, स्कूल-कॉलेज बंद

दो दिनों की बारिश ने मध्य प्रदेश का हाल-बेहाल कर दिया है. नदी-नाले उफान पर हैं. भोपाल और विदिशा में बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया. मंडला जिले में रिकॉर्ड 134 मिली मीटर बारिश हुई. सीहोर में पार्वती नदी उफान पर है.

MP

बारिश की वजह से जबलपुर में नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध पानी से लबालब हो गया. इस कारण बांध के 21 गेट खोले गए. पूरे मध्य प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक बारिश की चेतावनी है. भोपाल समेत कई जिलों में में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है, और आवागमन प्रभावित हुआ है.

राज्य में बीते 36 घंटों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है. रविवार रात तक बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के कारण राजधानी की भी कई निचली बस्तियों में पानी भर गया. राज्य के जनसम्पर्क मंत्री पी़ सी़ शर्मा ने भोपाल में लगातार जारी भारी वर्षा के बीच प्रभावित गरीब बस्तियों का दौरा किया.

विदेशी पूंजी लाने के लिए इस गंदी हद तक गिरा पाकिस्तान, जिसे देखकर आपको आएगी शर्म

शर्मा ने जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े को निर्देश दिया कि जल-भराव से प्रभावित परिवारों को राशन और राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई जाए. निचले क्षेत्र में बसे झुग्गीवासियों को मल्टी बिल्डिंग्स में शिफ्ट किया जाए. प्रभावित परिवारों का सर्वे कर उन्हें तत्काल राहत प्रदान किया जाए.

 

LIVE TV