MP: भोपाल में अब सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की दवा लेने वालों के नोट किए जाएंगे नाम और पता

मध्यप्रदेश। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन देश में ऐसे कुछ ही राज्य हैं जहां इसका खतरा ज्यादा है. उनमें से ही एक है मध्यप्रदेश जहां तेजी से मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से शहर को रेड जोन घोषित किया गया है. शहर के मेडिकल स्टोर से सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की दवा लेने वालों पर प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है. मेडिकल स्टोर संचालक दवाई लेने वाले लोगों के नाम और पते लिख रखे हैं.

 

जहांगीराबाद, ऐशबाग, तलैया, टीला जमालपुरा, कोतवाली और अशोका गार्डन समेत अन्य क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक औषध निरीक्षकों (ड्रग इंस्पेक्टर) के निर्देश के बाद सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की दवा लेने वाले लोगों के नाम और पते लिख रहे हैं।

आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को सेना ने मार गिराया, 8 साल से था मोस्ट वॉन्टेड

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग दवा लेकर इन बीमारियों को दबाएं नहीं। क्योंकि, संभव है कि आगे चलकर यह बीमारियां कोरोना में बदल जाएं। पिछले कुछ दिनों में प्रशासन ने ऐसे करीब 125 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया है जिन्होंने मेडिकल स्टोर से इन बीमारियों की दवा खरीदी थी।

 

कंटेनमेंट जोन प्रभारी पंकज कुमावत के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में होने के बाद भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो कोविड-19 टेस्ट के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। इसलिए प्रशासन के निर्देश के बाद औषध निरीक्षकों की मदद ली जा रही है।

 

 

स्टोर संचालक अब ऐसे लोगों के नाम-पते नोट कर रहे हैं, जो बगैर डॉक्टर की पर्ची के सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की दवा लेने आ रहे हैं। ये नाम-पते रोजाना औषध निरीक्षकों के साथ साझा किए जा रहे रहे हैं ताकि उन लोगों क टेस्ट करवाया जा सके। भापाल में अब तक 205 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। जिनमें से 41 क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील माना गया है।

 

LIVE TV