MP: नौ महीने के बच्चे को लेकर हजार किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची इंदौर, वीडियो हो रहा वायरल…

देशभर में नोवल कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो रखा है. ऐसे में जो लोग अपने घरों से दूर हैं वे अब अपने घर वापिस आना चाहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा परेशान दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर हैं जो वहीं फंसकर रह गए हैं. अब वे अपने गृह राज्य आना चाहते हैं. कई तो ऐसे हैं जिन्होंने किसी वाहन के उपलब्ध न होने से पैदल ही हजारों किलेमीटर की दूरी को तय कर लिया. ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जिसने हजार किलोमीटर चलकर अपने घर पहुंचना चाहा.

 

 

इसी तरह की घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला एक हाथ में ट्रॉली बैग और दूसरे हाथ में एक नौ महीने के मासूम बेटे को लिए घर की ओर बढ़ रही है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि महिला तपती धूप में गुजरात के सूरत से एक हजार किलोमीटर का सफर पैदल तय कर इंदौर तक आ गई थी। महिला के पास न तो पैसे था और न ही बच्चे को पिलाने के लिए दूध।

 

तीसरे दिन कुछ बढ़त पर बंद हुआ शेयर बाजार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटा
एम फॉर सेवा ऑल इंडिया मूमेंट सेवा समिति के सदस्य अजय गुप्ता ने इसका वीडियो बनाया था। उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति को देखा तो सेवा समिति की मदद से उसके भोजन और पानी के साथ उसके आगे जाने की व्यवस्था कराई।

 

गुप्ता ने बताया कि वीडियो आठ से नौ दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि सेवा समिति के सदस्य इंदौर बायपास जाने वाले मजदूरों को पानी पिलाने का काम कर रहे थे। तभी उनकी नजर रोड पर ट्रॉली बैग लेकर जा रही एक महिला पर पड़ी। महिला ने एक हाथ में नौ महीने का बच्चा लिया हुआ था।

 

उसने बताया कि वह सूरत से सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर इंदौर पहुंची है। उसे प्रयागराज जाना है। इसके बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने उसके कानपुर तक जाने की व्यवस्था की।

 

LIVE TV