MP: इंदौर में दो मरीजों की कोरोना से हुई मौत, जिले में दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 81 पहुंचा…

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इसका खतरा सबसे ज्यादा है. सबस ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक इंदौर में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. अब इस जिले में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही, जिले में इस वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पर पहुंच गई है.

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दो मरीजों ने शहर के अस्पतालों में पिछले दो दिन में अंतिम सांस ली।

ऐसे करें चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल खिल उठेगी आपका चेहरा…
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के शिकार मरीजों में शामिल 36 वर्षीय पुरुष मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पहले ही पीड़ित था, जबकि 75 वर्षीय बुजुर्ग हृदय संबंधी विकार से जूझ रहे थे।

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 27 और मरीज मिले। इसके बाद इस महामारी की जद में आए लोगों की तादाद 1,654 से बढ़कर 1,681 पर पहुंच गई है। इनमें से 491 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में बुधवार सुबह की स्थिति में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.82 फीसदी थी। पिछले 10 दिन से जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पांच फीसदी से कम बनी हुई है।

इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

 

LIVE TV