कम कीमत में मोटोरोला लाया 2 नए स्मार्टफोन, खरीदने पर मजबूर कर देंगे फीचर्स

नई दिल्ली: दिग्गज कंपनी मोटोरोला 2 नए स्मार्टफोन्स लेकर आ रही है. इन स्मार्टफोन्स को g6 और g6 प्ले नाम दिया गया है. ये दोनों फोन 4 जून को सुबह 11.30 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

ख़ास बात ये है कि Moto g6 ऐमजॉन पर एक्सक्लूसिव मिलेगा, वहीं Moto g6 play फ्लिपकार्ट पर बिकेगा. फिलहाल इन फोन्स की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है.

Moto g6 के स्पेसिफिकेशन

Moto g6 में 5.7 इंच की फुल HD+ आईपीएस स्क्रीन दी गई है.

यह फोन ऐंड्रॉयड के 8.0 ओरियो वर्जन पर चलेगा.

इसमें 12MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा है तो सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है.

इसमें भी फ्रिंगरप्रिंट सेंसर मोटोरोला के पिछले फोन्स की तरह आगे की ओर दिया गया है.

मोटो G6 में 3000 mAh की बैटरी दी गई है.

यह 3GB+32GB और 4GB+64GB के वेरियंट में आएगा.

G6 प्ले के स्पेसिफिकेशन

मोटो G6 प्ले में 5.7 इंच का HD+ प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा.

फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर चलेगा.

फोन में 4GB+64GB की इंटरनल स्टोरोज दी गई है.

रियर कैमरा 13 MP और फ्रंट कैमरा 5 MP का है साथ ही इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है.

LIVE TV