बच्चे का रोना मां को नहीं आया पसंद, कर दी हत्या

धार मध्यप्रदेश के धार जिले में एक महिला को अपनी एक साल की मासूम बेटी का दूध पीते समय रोना इतना बुरा लगा कि उसने लोहे के धारदार औजार (दराता) से उसका गला रेत दिया। बच्ची की मौत हो गई।

बच्चे का रोना

 

कुक्षी थाने के प्रभारी सी.बी. सिंह ने संवाददाताओं को शुक्रवार को बताया कि तलवाड़ी पटेलपुरा में रहने वाले दल सिंह की पत्नी अनीता अपनी मासूम बेटी को दूध पिला रही थी। बेटी के बार-बार रोने से उसे गुस्सा आ गया। उसने आवेश में आकर दराता बेटी के गले पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर की है।

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने बनाई चुनावी रणनीति, इस फार्मूले से 2019 में होगी नैया पार

सिंह के अनुसार, परिजनों ने जब खून फैला हुआ देखा, तब उन्हें शक हुआ। मौके पर बेटी मृत पड़ी थी। पुलिस ने आरोपी महिला अनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या विवाद : श्री श्री के कंधों पर सारा दारोमदार, मुस्लिम नेताओं से 3 फॉर्म्युलों पर होगी बात

अनीता की रिश्तेदार रंगा बाई ने बताया कि उसने पहले बेटी के रोने की आवाज सुनी और अचानक वह शांत हो गई। इससे मुझे लगा कि शायद बेटी ने रोना बंद कर दिया हो। जब उसके कमरे के बाहर खून देखा, तब हकीकत समझ में आई। अनीता ने जब बेटी को मारा, तब उसका पति दल सिंह कुक्षी गया हुआ था।

LIVE TV