अलीगढ: मां ने बेटियों संग ज़हर खा कर दी जान, वजह जान कर उड गए सबके होश
होली के पर्व पर जब पूरा देश जश्न में डूबा था तब अलीगढ में इस्लाम नगर इलाक़े में एक माँ ने अपनी बेटियों सहित आत्महत्या कर ली। महिला और उसकी बेटियों के शव घर में पड़े मिले। पुलिस के मुताबिक, महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी, परिवार बेहद गरीब था।प्राथमिक जांच में पुलिस आत्महत्या करने की बात बता रही है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट होगा।
मूलरूप से अकराबाद क्षेत्र के पिलखना इलाक़े की रहने वाली 55 वर्षीय नगीना के पति खलील की करीब आठ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मृतक नगीना की कुल सात बेटियां हैं। पांच बेटियों की शादी हो चुकी है। खलील रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। खलील की मौत के बाद नगीना ने जैसे-तैसे बेटियों का पालन पोषण किया।
बताया जा रहा है की छह महीने से पहले दो बेटियों 17 वर्षीय बानो व 16 वर्षीय पाची के साथ इस्लाम नगर पर किराए के मकान में रह रही थीं। पुलिस के मुताबिक, नगीना को किडनी की बीमारी से पीड़ित थी।आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण चंदा डालकर उसका इलाज कराया जा रहा था। दोनों बेटियों का मां से बेहद लगाव था।
सीओ ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर लग रहा है कि महिला की बीमारी से मौत हुई है। चूंकि दोनों बेटियों का मां से लगाव था तो वियोग में दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक पुड़िया में संदिग्ध पदार्थ मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।