टेक्सास और एरीजोना में अवैध रूप से घुस रहे अधिक आव्रजक

वाशिंगटन। मेक्सिको से टेक्सास और एरीजोना में अवैध रूप से घुस रहे परिवारों की संख्या अक्टूबर में बढ़ना जारी रहेगी। अमेरिका के दोनों राज्यों के संघीय अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

खबर के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संख्या बढ़ने से डीएचएस के लिए प्रत्येक चरण पर मुश्किलें बढ़ती जाएंगी, जिसमें सीमा जांच-पड़ताल शामिल हैं।

इमीग्रेशन एंड कस्टम एंफोर्समेंट के लिए दक्षिणी टेक्सास में ग्रेहाउंड स्टेशनों के साथ-साथ अकेले आने वाले नाबालिगों के लिए हिरासत और आश्रय देने की मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि यहां से कई आव्रजकों को रिहा किया जा चुका है, जो अमेरिका के इर्द-गिर्द ही घूम रहे हैं।

ईयू के सभी सदस्य देशों का यूरोप के ‘एकीकरण’ में योगदान

अधिकारी ने कहा, “जांच पड़ताल से लेकर हिरासत में लेने तक की सभी सुविधाएं हर स्तर पर टूट रही हैं।”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यावधि चुनावों से पहले आव्रजकों के काफिले के खिलाफ रोक लगाने पर अधिकारियों ने यह बात कही है। ट्रंप ने इसे अपराधियों की भागीदारी करार दिया था और मध्य अमेरिकी देशों की सहायता में कटौती की धमकी दी थी, जो आव्रजकों को नहीं रोक रहे हैं।

LIVE TV