ईयू के सभी सदस्य देशों का यूरोप के ‘एकीकरण’ में योगदान

ब्रातिस्लावा| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यहां शुक्रवार को कहा कि अगर यूरोपीय संघ प्रगति करना चाहता है तो सभी सदस्य देशों के बीच सर्वसम्मति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी को यह अवश्य समझना चाहिए कि नए और पुराने सदस्यों के बीच कोई मतभेद नहीं है, क्योंकि सभी सदस्यों ने यूरोप के ‘एकीकरण’ में योगदान दिया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने स्लोवाकिया के अपने समकक्ष आंद्रेज किस्का से मुलाकात करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

मैक्रों ने कहा, यूरोप में होने का मतलब केवल भूगोल का मामला नहीं है, बल्कि आगे बढ़ने की इच्छा का मामला है।

यह भी पढ़ें: नाइजीरिया : राष्ट्रपति पद के लिए 79 उम्मीदवारों की पुष्टि

वहीं किस्का ने कहा, “यूरोपीय संघ एक समस्या नहीं, बल्कि एक समाधान है। कोई भी एक देश आव्रजन समेत निजी समस्याओं का अकेले समाधान नहीं कर सकता।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 14 आतंकवादियों को मृत्युदंड

किस्का ने मैक्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ईयू की सदस्यता स्लोवाकिया के ‘वृहत हित’ में है। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति जताई कि ईयू में नए और पुराने सदस्यों के बीच मतभेद नहीं है।

–आईएएनएस

LIVE TV