कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस दुनिया के लिए खतरा बन गया है। यह वायरस ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी पैर पसारने लगा है। हाल ही में कनाडा का यात्र कर लौटे एक शख्स में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है।

इस मामले के बारे में मैसाचुसेट्स के राष्ट्रमंडल ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि अमेरिका के मैसाचुसेट्स का स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक वयस्क में इस वायरस से होने वाले संक्रमण की पुष्टि की है।
प्रेस नोट के अनुसार उस वयस्क का शुरूआती जांच मंगलवार को जमैका प्लैन में राज्य सार्वजनिक हेल्थ लेबोटरी में पूरी की गई। इसके बाद अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल प्रिवेंशन में एक बार पुन: जांच कर रिपोर्ट देखा गया, जिसमें मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
फिलहाल सीडीसी इस मामले को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य बोर्ड और संक्रमित को स्वास्थ्य सेवा दे रहे लोकल बोर्ड के साथ मिलकर काम कर रहा है। सीडीसी ऐसा इस लिए कर रहा है, ताकि उन लोगों की पहचान हो सके जो संक्रमित शख्स के संपर्क में आए थे। प्रेस नोट के अनुसार संक्रमित शख्स से समाज के अन्य लोगों को कोई दिक्कत नहीं है।
प्रेस नोट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ लेकिन गंभीर वायरल बीमारी है, जो आमतौर पर फ्लू जैसी लक्षणों के साथ शुरू होता है। इसकी शुरूआत लिम्फ नोड्स की सूजन के साथ होती है, जो बाद में चेहरे और शरीर पर दाने के रुप में उभरती है। संक्रमण के अधिकांश मामले दो से चार सप्ताह तक चलते हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है।
गौरतलब है कि अमेरिका में 2022 से पहले ऐसे एक भी मामले नहीं आए थे, जबकि टेक्सास और मैरीलैंड में एक मामला की पुष्टि की गई थी। वहीं यूके ने इस साल मई की शुरुआत में मंकीपॉक्स के 9 मामलों की पुष्टि की है। इन में से एक संक्रमित होने के बाद नाइजीरिया गया था। अन्य संक्रमितों ने हाल में किसी यात्रा की सूचना नहीं दी है। यूके स्वास्थ्य विभाग की ओर दी गई जानकारी के अनुसार संक्रमितों में समलैंगिक संबंध बनाने वाले पुरुष शामिल हैं।