मोहिनी एकादशी : भगवान विष्णु की पूजा से मिलेगी पाप कर्मों से मुक्ति, जानिए शुभ मुहूर्त

आज मोहिनी एकादशी है. इस एकादशी पर सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है, जिसकी वजह से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी. आज के दिन किसी भी शुभ काम की शुरूआत कर सकते हैं. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों को समृद्धि मिलती है.

मोहिनी एकादशी

शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि आरंभ– 10:46 बजे (25 अप्रैल 2018)

एकादशी तिथि समाप्त– 09:19 बजे (26 अप्रैल 2018)

पारण का समय– 05:48 से 08:07 बजे तक (27 अप्रैल 2018)

मोहिनी एकादशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना काफी शुभ माना जाता है.

मोहिनी एकादशी पर व्रत रखने से भक्तों के जीवन में खुशियों की आगमन होता है. पाप कर्मों से भी छुटकारा मिलता है.

मोहिनी एकादशी के दिन व्यक्ति को सूर्योदय से पहले बिस्तर से उठ जाना चाहिए. इसके बाद नित्य क्रियाओं से निपटकर स्नान वगैरह करना चाहिए.

स्नान के वक्त आप अपने शरीर पर कुश और तिल का लेप लगाएं तो अच्छा रहता है. इसके बाद देव पूजन के लिए कलश की स्थापना करनी चाहिए. कलश के ऊपर लाल रंग का वस्त्र बांध दें और फिर कलश पूजन शुरू करें.

इसके बाद बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान की तस्वीर या प्रतीमा को सामने रख दें. अब धूप या दीप से आरती करें और भगवान को मीठे फलों का भोग लगाएं. भोग लगाकर आपको प्रसाद वितरण का कार्य शुरू करना चाहिए.

LIVE TV