शमी के ‘काले’ कारनामे नहीं जान पा रही टीम इंडिया, वजह चौकाने वाली

नई दिल्ली। टीम इंडिया के जाने-माने गेंदबाज मोहम्मद शमी की जिंदगी में इनदिनों भूचाल आया हुआ है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उनकी whatsapp पर हुई पर्सनल चैट को सार्वजानिक कर दिया है। इसके बाद हरतरफ शमी की आलोचना हो रही है। लेकिन शायद वो टीम इंडिया ही है, जिसे अभी तक शमी की करतूतों की खबर नहीं लगी है।

शमी के

दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ी टी-20 ट्राई सीरीज खेलने के लिए इस समय श्रीलंका दौरे पर है। लेकिन बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसक घटनाओं की वजह से श्रीलंका में सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है।

इस बैन की वजह से खिलाड़ी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार को हिंसा को बढ़ता देख श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में 10 दिनों के आपातकाल का ऐलान कर दिया था।

यह भी पढ़ें :-‘गेल स्टॉर्म’ में आया रिकॉर्डों का सैलाब, बने 11 देशों के खिलाफ ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज

मामले में कैबिनेट प्रवक्ता रजितता सिर्नेस्ते ने कहा कि सरकार ने मुस्लिमों पर हमले करने के लिए फेसबुक पर भेजे गए संदेशों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाना जरूरी समझा।

यह भी पढ़ें :-बीवी ने खराब किया मोहम्मद शमी का ‘गेम’, वायरल कर दी पर्सनल चैट

गौरतलब है कि हसीन जहां ने अपने फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप पर कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए, जिनके आधार पर उन्होंने दावा किया है कि शमी के कई महिलाओं से नाजायज संबंध हैं। इतना ही नहीं हसीन जहां ने शमी पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। वहीं शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां का उत्पीड़न करने और अवैध संबंधों के आरोपों को खारिज किया है। शमी ने ट्वीट किया, “मैं मोहम्मद शमी हूं। यह जितनी भी न्यूज हमारी निजी जिंदगी के बारे में चल रही है, ये सब सरासर झूठ है, ये हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है और यह मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।”

LIVE TV