भरूच पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बावजूद भी नहीं भूले संस्कार

मोदी के दौरेवडनगर। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन अपनी जन्मस्थली वडनगर पहुंचे। मोदी के दौरे से पहले ही उनके जन्मस्थान पर उनके दौरे को लेकर काफी तैयारियां की गई थीं और उनके यहां पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया। अपने जन्मस्थान पर लोगों द्वारा मिले अपार स्नेह पर पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने भाषण के दौरान कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं सब यहां की मिट्टी के संस्कारों की देन है और मैं वडनगर की धरती को नमन करता हूं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि वडनगर पिछले 2500 सालों से जीवित शहर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से जो भी सरकार थी, उसे विकास से नफरत थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया कि इंद्रधनुष कार्यक्रम को अपना कार्यक्रम बनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन भरूच पहुंचे जहां वे नर्मदा नदी पर बैराज की आधारशिला रखेंगे और साथ ही साथ अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत में टीकाकरण को जनआंदोलन बनाने की जरूरत है। यही नहीं एक साल में लगभग 80 सेन 85 लाख माताओं को मुफ्त में दवाएं भी दी गई हैं।

मोदी सरकार का मुस्लिम महिलाओं को बड़ा तोहफा, अब अकेले कर सकेंगी हज यात्रा

बता दें कि वडनगर में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान उमड़े जनसैलाब में उनके परिवार के लोग भी शामिल थे। उनके भाषण के दौरान उनके छोटे भाई भी आम लोगों के बीच बैठे दिखे।

भाषण से पहले क्या-क्या किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले वडनगर के गुंजा गांव में उतरे। जहां से वह सड़क के रास्ते शहर को गए। इस दौरान पीएम मोदी ने लगभग 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इसके बाद पीएम मोदी सबसे पहले अपने स्कूल बीएम हाईस्कूल पहुंचे और यहां वह गेट पर पहुंचने के बाद जमीन पर बैठ गए और यहां की मिट्टी को अपने माथे पर लगाया।

एमपी बना देश का पहला राज्य, विवाह करने पर देगा 2 लाख कैश

इसके बाद पीएम मोदी हाटकेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कुल देवता की पूजा अर्चना की। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने वडनगर में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। बता दें कि यह अस्पताल 6 सौ करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए ऑल द बेस्ट भी कहा।

दुल्हन की तरह सजा वडनगर रेलवे स्टेशन

पीएम मोदी के वडनगर आने से पहले वडनगर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। अरसे बीत गए… नरेंद्र मोदी पहले गुजरात के सीएम बने और फिर अब देश के प्रधानमंत्री और तब से आज तक कई बार वडनगर रेलवे स्टेशन की कायापलट का काम किया गया लेकिन आज भी उनकी चाय की दुकान वैसी की वैसी ही है जैसी वह उनके जमाने में हुआ करती थी। पीएम मोदी के इस दौरे पर स्टेशन पर चाय की केतली रखकर चाय पर चर्चा का आयोजन भी किया गया।

गौरतलब है कि देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह नरेंद्र मोदी का पहला वडनगर का दौरा है। पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में अपने गांव पहुंच रहे मोदी यहां नई बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को वडनगर के लोगों को समर्पित करेंगे।

LIVE TV