‘जिसे आलू के बारे में नहीं पता वो गरीबों को क्या समझेगा’
अहमदाबाद| गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बडोली पहुंचे। यहां भी उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला जारी रखा।
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में बोले मोदी
उन्होंने कहा कि राजमहल, राजपरिवारों में पैदा होने वालों को नहीं पता कि गरीबी क्या होती है, जिसको ये नहीं मालूम कि आलू खेत में होता है या कारखाने में वो क्या गरीब को समझेगा। कांग्रेसी नेता हैंडपंप लगवाकर वोट मांगते थे, हमने पाइप लाइन से घरों तक पानी पहुंचाया है।
इससे पहले पीएम ने लूनावडा में चुनावी रैली के दौरान जबरदस्त चुनावी तीर चलाए।
यह भी पढ़ें : जवाब न मिलने पर ‘बाहुबली’ बने राहुल, कहा- भाषण ही मोदी का शासन
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के एक युवा नेता हैं सलमान निज़ामी। उन्होंने एक बार पूछा था कि मोदी का मां-बाप कौन है? ऐसी भाषा तो कोई दुश्मनों के लिए भी इस्तेमाल नहीं करता है।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मेरे बारे में जैसी जुबान का इस्तेमाल किया है, वैसा तो लोग अपने दुश्मनों के खिलाफ भी नहीं करते हैं।
पीएम ने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि मोदी की मां भारत माता हैं। मोदी का पिता भारत देश है। इस देश ने मुझे इतना बड़ा किया… अब देश की सेवा करना इस बेटे का फर्ज है।’
पीएम ने जनसभा में पूछा, ‘क्या आपको नहीं लगता है कि आपके अपने घर का लड़का लौटा है?’ मोदी के इस सवाल का भीड़ ने तालियों और मोदी-मोदी के नारे के साथ स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव: पीएम मोदी से हुई गलती, किया आचार संहिता का उल्लंघन
पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक युवा नेता ने कहा था कि देश की सेना रेपिस्ट है। पीएम ने कहा, ‘पूरी ताकत से बोलो क्या देश की सेना बलात्कारी है? क्या ऐसे लोगों को आप गुजरात में आने देंगे?’
कांग्रेस पर अटैक करते हुए मोदी ने कहा, ‘कोई लाज नहीं, कोई शर्म नहीं, लगाम नहीं नियम नहीं, बंधन नहीं। कांग्रेस का स्वभाव है अटकाना, लटकाना और भटकाना। देश के हर हिस्से में मुसलमानों को बरगलाने का काम यह पार्टी करती है। रिजर्वेशन के नाम पर जनता को झूठे छलावे देती है।’