मोदी सरकार बना रही है करोड़पती, बस करना होगा ये छोटा काम
नई दिल्ली। देश में कालाधन रखने वालों के खिलाफ मोदी सरकार एक के बाद एक धाकड़ फैसले लेती जा रही है। पहले उसने नोटबंदी जैसा ऐतिहासिक फैसला लेकर सारे जमाखोरों और कालाधन रखने वालों की कमर तोड़ दी थी और अब इसके बाद एक बार फिर से मोदी सरकार एक ऐसा नियम लेकर आ रही है जिसके बाद ब्लैक मनी रखने वालों के पसीने छूटना तय है। इस बार वह बेनामी संपत्ति रखने वालों पर सीधा हमला न कर अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें अपना शिकार बनाएगी।
मध्यप्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले 2 लाख 88 हजार बच्चे रोजाना करेंगे ये काम
दरअसल अब अगर कोई भी व्यक्ति बेनामी संपत्ति रखने वाले की सूचना केंद्र सरकार को देगा तो सरकार उसे नकद इनाम देगी। और तो और इस इनाम की राशि 1 करोड़ रुपए तक होगी।
खबरों के मुताबिक आने वाले अक्टूबर माह में सरकार इस बात को लेकर घोषणा कर सकती है।
इस योजना से जुड़े सीबीडीटी के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि जो कोई भी व्यक्ति इस संबंध में जाच एजेंसियों के साथ सूचना साझा करेगा उसे कम से कम 15 लाख और अधिकतम 1 करोड़ रुपए तक का इनाम मिलेगा।
यही नहीं इस बात की सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। हालाकि नियम यह भी कहता है कि सूचना सटीक और पुख्ता होनी चाहिए। अधिकारी ने यह भी बताया कि नोटबंदी के बाद भी देश में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास काफी अधिक मात्रा में बेनामी संपत्ति भरी हुई है और इन्हें खोजना कोई मामूली बात नहीं है ऐसे में आयकर अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी यह किसी चुनौती से कम नहीं है।
अभी-अभी : सोनिया गांधी ने पूरे देश के सामने पीएम मोदी को दिया सबसे बड़ा चैलेंज, अगर हुआ ऐसा तो…
सीबीडीटी के अधिकारी ने बताया कि इस तरह की योजना से हम देश भर में बेनामी संपत्ति रखने वालों को आसानी से चिन्हित कर सकते हैं।
जानिए क्या है बेनामी संपत्ति
इस तरह के लेन देन में कोई भी आदमी अपने नाम से प्रॉपर्टी नहीं खरीदता है या अपने पास नहीं रखता है अर्थात वह पैसा तो लगाता है लेकिन वह किसी अन्य या बनामी व्यक्ति के नाम उस प्रॉपर्टी को खरीदता है और उस प्रॉपर्टी को रखने वाले को ही बेनामीदार कहा जाता है। इस तरह से खरीदी गई प्रॉपर्टी को बेनामी प्रॉपर्टी कहा जाता है।