मार्च में आम जनता का घाटा पक्का, बैंकों के नुकसान को इस तरह वसूलेगा आरबीआई!
नई दिल्ली। देश की कई नामी मोबाइल वॉलेट कंपनियां मार्च में बंद हो सकती हैं। इस बारे में अंतिम फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लेगा। खबर के मुताबिक ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कई मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने आरबीआई द्वारा जारी किए गए एक अहम आदेश का सही तरीके से पालन नहीं किया है, जिस वजह से आरबीआई कई कंपनियों पर कड़ा रुख अख्तियार करेगा। जनता का नुकसान…
बता दें कि आरबीआई ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी पूरा करने के लिए फरवरी 2018 तक का वक्त दिया था। लेकिन कंपनियों ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। इस वजह से कंपनियों को फरवरी डेड लाइन दी गई है।
यह भी पढ़ें :-पीएनबी घोटाला : 11,000 करोड़ के बाद बैंक का एक और बड़ा नुकसान होना तय!
गौरतलब है कि देश भर में मौजूद सभी मोबाइल वॉलेट उपभोक्ताओं में से केवल 9 फीसदी ने ही अपना केवाईसी कंपनियों को दिया है। इस वजह से देश में 91 फीसदी से अधिक मोबाइल वॉलेट अकाउंट बिना केवाईसी के चल रहे हैं, जिस वजह से बिना केवाईसी वाले यूज़र्स के अकाउंट बंद होने की संभावना है।