रिलायंस जियो के बाद अब ट्राई ने खेला ऐसा गेम कि एयरटेल समेत दिग्गज कंपनियों की बजी बैंड लेकिन…

 मोबाइल टर्मिनेशन लागतनई दिल्ली। मोबाइल टर्मिनेशन लागत को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे करने के भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के फैसले के एक दिन बाद बुधवार को भारती एयरटेल और वोडाफ़ोन इंडिया ने इसे इंडस्ट्री के लिए ‘बेहद निराशाजनक निर्णय’ बताया।

जानिए क्या है पीएम मोदी का ‘प्लान नं. 78’, सरकारी कर्मचारियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले और जमकर फोड़ेंगे…

भारती एयरटेल ने बयान में कहा, “हम इंटरकनेक्शन यूजेज चार्जेज (आईयूसी) पर नए नियम से काफी दुखी हैं, वह भी ऐसे वक्त जब उद्योग भारी वित्तीय मुश्किलों को सामना कर रहा है।”

वही वोडाफोन ने कहा है कि ट्राई के इस फैसले से सिर्फ एक ऑपरेटर को फायदा होगा और पहले से दबाव झेल रहे उद्योग की वित्तीय सेहत और खराब होगी।

17 सरकारी प्रिंटिंग प्रेसों का होगा विलय, मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला

एयरटेल के मुताबिक पूरी तरह से अपारदर्शी तरीके से लाए गए प्रस्तावित आईयूसी की दरें, केवल एक ऑपरेटर को फायदा पहुंचाएगी जो अपने पक्ष में विशाल बड़ी ट्रैफिक विषमता का फायदा उठा रहा है।

बता दें कि माना जा रहा है की एक तरफ जहां इस कदम से नयी कंपनी रिलायंस जियो को फायदा होगा तो वहीं स्थापित खिलाड़ियों को झटका लगेगा।

पेट्रोल-डीजल पर बढ़ीं सरकार की धड़कनें, 56 इंच का सीना हुआ फेल, मिला वो जवाब जिसकी न की थी उम्मीद

भारतीय टेलिकॉम नियामक प्राधिकरण ने कहा है कि 1 जनवरी 2020 तक आईयूसी को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।

भारती एयरटेल ने कहा, “आईयूसी की दरों में तेजी से कमी दूसरे ऑपरेटरों को इसके लागत के केवल ट्रांसफर भाग में ही फायदा पहुंचाएगी, जिससे इंडस्ट्री की वित्तीय हालत और खराब होगी। इंडस्ट्री के हिस्से के रूप में, जिसकी आर्थिक दशा लगातार खराब हो रही है, हम वास्तव में इस निर्णय से बेहद दुखी है।”

हीरो की जगह विलेन बन गए केजरीवाल, पीएम मोदी पर एक हमला करने का ऐसा हुआ अंजाम कि…

भारती एयरटेल का शेयर मुंबई शेयर बाजार सूचकांक में बुधवार सुबह दस बजकर दो मिनट पर 385.05 प्रति शेयर ट्रेंड कर रहा था जो कि 2.44 प्रतिशत नीचे दर्ज किया गया।

LIVE TV