Jammu Kashmir की Mithali Sharma ने International Dance Competition में जीता स्वर्ण पदक
नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता (International Dance Competition) में जम्मू और कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी इलाके की एक लड़की मिताली शर्मा (Mithali Sharma) ने स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत पर मिताली (Mithali) ने कहा की, “मुझे ट्रायल के लिए स्कूल में चुना गया था। मैंने ज़िला और राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी। प्रतियोगिता क़ाफ़ी कठिन थी। यह 4 देशों, श्रीलंका, नेपाल, भारत, भूटान के बीच थी। मैं शुरू से ही इस प्रतियोगिता के बारे में सकारात्मक थी। मुझे बहुत गर्व है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।”
मिताली (Mithali) ने बताया की, “मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं। वह एक सेना अधिकारी थे जो 11 साल पहले एक मुठभेड़ में मारे गए थे। उन्हें मुझ पर गर्व होना चाहिए। साथ में मैं अपनी NEET परीक्षा भी दी है, जब मुझे कॉलेज मिलेगा, तो मैं MBBS करूंगी। अपनी पढ़ाई के साथ मैं अपना डांस जारी रखूंगी।”\
मिताली (Mithali) की माँ अंजू शर्मा (Anju Sharma) ने कहा की, “यह सभी माता-पिता का सपना है कि उनके बच्चे सफ़ल हों। मिताली (Mithali) अपने पिता के बहुत क़रीब रही हैं। वह उसकी प्रेरणा हैं। वह वास्तव में कड़ी मेहनत करती हैं। मैं अब बहुत खुश हूँ। मैं चाहती हूँ कि सभी लड़कियां स्वतंत्र और सफ़ल हों।”
यह भी पढ़ें – Gautam Gambhir को ‘ISIS कश्मीर’ ने दी ‘ख़त्म’ करने की धमकी, घर की सुरक्षा बढ़ाई गई