Gautam Gambhir को ‘ISIS कश्मीर’ ने दी ‘ख़त्म’ करने की धमकी, घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार (23 नवंबर) को मध्य दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान (Shweta Chouhan) को धमकी भरे मेल मिलने की शिकायत दी, जिसमें उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने लिखा है कि ISIS कश्मीर उन्हें ख़त्म कर देगा, जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जाँच जारी है। पुलिस हर एंगल से इस केस में जाँच कर रही है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) द्वारा इमरान खान (Imran Khan) को अपना “बड़ा भाई” कहने पर यह कहा था की, “पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजें फिर ऐसे बयान दें। भारत 70 वर्षों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ रहा है और सिद्धू (Siddhu) की ओर से एक “आतंकवादी देश” के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहना “शर्मनाक” है।”

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा की, “अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेजें और फिर किसी आतंकवादी राज्य के मुखिया को अपना बड़ा भाई बुलाएं! क्या सिद्धू (Siddhu) को याद है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में हमारे 40 से अधिक नागरिकों और जवानों को मार डाला?”

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अयोध्या यात्रा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, “दिल्ली के मुख्यमंत्री राजनीति में “दोहरे मानदंडों” वाली राजनीति कर रहे हैं और राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा कर अपने “पापों को धोने का” प्रयास कर रहे हैं। सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों ने विभिन्न अवसरों पर राम मंदिर पर क्या बोला है। अब वह अयोध्या जाकर अपने पाप धोना चाहते हैं। केजरीवाल राजनीति में पाखंड और दोहरे मानदंड का दूसरा नाम हैं। कुछ मायनों में AIMIM जैसी पार्टियां केजरीवाल (Kejriwal) से बेहतर हैं, क्योंकि वे अपने सांप्रदायिक एजेंडे और काम के प्रति स्पष्ट हैं।”

यह भी पढ़ें – इंग्लैंड का नागरिक UP सरकार से ले रह था पेंशन, जानिए पूरा मामला

LIVE TV