तमंचे के बल पर किशोरी से दुष्कर्म, मामले में पुलिस कर रही आनाकानी, जानें पीछे की वजह
रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी
हरदोई। सरकार महिला सुरक्षा के लाख दावे करें। लेकिन महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरदोई में घर में घुसकर तमंचे के बल पर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए सामूहिक दुष्कर्म की बजाय छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।
हालांकि, इस बारे में पुलिस अधिकारी ने पीड़िता के बयान के आधार पर धाराएं बदलवाने की बात कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
दरअसल, तमंचे की नोक पर किशोरी के साथ उसके घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म करने का यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली मल्लावां इलाके के शाहपुर पवार का है। जहां की रहने वाली 17 वर्षीय युवती का आरोप है कि वह घर पर सो रही थी तभी उसके गांव के दो युवक विष्णु और लक्ष्मण उसके घर में घुस आए और तमंचे की नोक पर उसे डरा धमका कर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया।
और उनके चंगुल से छूटने पर जब उसने शोर मचाया तो उसकी दादी के पहुंचने के बाद दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी ने कहा, ‘अपनी संस्कृति के प्रति गौरव का बोध कराता है हिंदी दिवस’, जानें इसके पीछे की खास वजह
इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में दूसरी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें:- छात्रा के घर में घुस कर दरोगा ने की छेड़खानी, पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार
इस बारे में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लड़की की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया गया है और उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। लड़की जो अपना बयान देगी उसके बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं तरमीम की जाएंगी। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
देखें वीडियो:-