हाथियों के हमले से अधेड़ महिला की मौत, परिजनों को 25 हजार रुपये की मिली मदद
छत्तीसगढ़ राज्य का ज्यादा तर हिस्सा जंगलों से घिरा है, जिस वजह से वहां आज भी जंगली जानवरों से भयभीत रहते हैं। छत्तीसगढ़से आए दिन जंगली जानवरों के हमले से आमजनों के घायल होने की खबरें आती रहती हैं।
सोमवार को सूरजपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करंजवार सरहरी गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में 52 वर्षीय इंदरमनिया की मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, जानकारी मिली है कि सिंघारा गांव निवासी इंदरमनिया अपने मायके सरहरी गांव आई थी और सोमवार शाम वह अन्य दो महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी हाथियों ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हाथियों को देख तीनों महिलाएं वहां से भागने लगीं, लेकिन इंदरमनिया को एक हाथी ने अपनी सूंड से पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला।
अधिकारियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के एक दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मृत महिला के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं और बाकी 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।