
Karishma Singh

Microsoft का वर्चुअल मीटिंग प्लेटफॉर्म Microsoft Teams कई यूजर्स के लिए बंद हो गया है|इस संबंध में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने कहा कि वह एक ऐसे आउटेज की जांच कर रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स तक पहुंचने या ऐप पर किसी भी सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उससे कितने यूजर्स प्रभावित हुए थे|
अगर आप भी Microsoft Teams यूजर हैं और आप भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है|आपके पास अभी कई ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप वर्चुअल मीटिंग कर सकते हैं|इनमें गूगल मीट, जूम और स्काइप शामिल हैं|
गूगल मीट
Google मीट, Google द्वारा विकसित एक वीडियो- कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म है|यह 720 पिक्सल तक के रिजॉल्यूशन के साथ मल्टी-वे ऑडियो और वीडियो कॉल प्रदान करता है|इसके अलावा प्लेटफॉर्म में चैट फीचर भी मिलता है|यूजर्स मीटिंग को डेस्कटॉप के साथ-साथ अपने मोबाइल फोन के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं|यह ब्राउजर compatible है और इसका एक मोबाइल एप्लिकेशन भी है|Google मीट में अधिकतम 250 सदस्य शामिल हो सकते हैं|
जूम
जूम एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे जूम वीडियो कम्युनिकेशंस द्वारा विकसित किया गया है. मंच 40 मिनट की लंबी मीटिंग्स के लिए 100 पार्टिसिपेंट तक मुफ्त वीडियो कॉल की पेशकश करता है, जिसके बाद ग्राहकों को शुल्क देना पड़ता है|यह विंडोज, मैकओएस, iOS, एंड्रॉयड, क्रोम ओएस और लिनक्स के साथ कम्पैटबल है|
स्काइप
इस प्लेटफॉर्म को स्काइप टेक्नोलॉजीज द्वारा बनाया गया है|कंपनी अपने यूजर्स को वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है|स्काइप पर एक बार में एक साथ 100 लोग कांन्फ्रेंस कॉल, वीडियो चैट और स्क्रीन शेयरिंग का विकल्प देता है|कंपनी इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लेता है|
कई कंपनियों ने किया आउटरेज का सामना
हाल ही में कई टेक्नोलॉजी कंपनियों को भी आउटेज का सामना करना पड़ा है|मेटा प्लैटफॉर्म रखने वाले WhatsApp, Instagram और Messenger करोड़ों यूजर्स ने अक्टूबर में करीब-करीब छह घंटे तक इसके काम ना करने की शिकायत की थी|