Micromax देगा अब Redmi को टक्कर, लॉन्च किया दो बेहतरीन स्मार्टफोन

Micromax ने भारतीय बाजार में वापसी करते हुए अपने नए In सीरीज के दो नए स्मार्टफोन In Note 1 और In 1b को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Helio प्रोसेसर्स, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. फिलहाल हम यहां आपको खास तौर पर 1b के बारे में बताएंगे, जिसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गई है.

माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफोन्स अपने सेगमेंट में Realme, Redmi और Samsung जैसी कंपनियों से मुकाबला करेंगे.

Micromax In 1b के 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की बिक्री 26 नवंबर से फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की वेबसाइट से होगी.

Micromax In 1b के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.52-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम और Mali-G52 GPU के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB तक की है और इसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

ये फोन एंड्रॉयड 10 OS पर चलता है और इसमें एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 का अपडेट भी मिलेगा. यहां सिक्योरिटी के लिए रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.

Micromax In 1b की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

LIVE TV