मीका सिंह और टाइगर श्रॉफ ‘6-पैक बैंड 2.0’ से देंगे एक खास संदेश

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक बैंड ‘6-पैक बैंड 2.0’ तथा ‘ब्रुक बॉन्ड रेड लेबल टी’ के साथ एक भांगड़ा पॉप गीत ‘दिमाग के ताले तोड़ ना’ के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य और अपंगता का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने धैर्य रखने, मतभेदों को स्वीकारने और इस दुनिया को अधिक समावेशी बनाने का आग्रह किया है।

Tiger-

गीत में टाइगर और गायक मीका सिंह ने लोगों से पक्षपात और पूर्वाग्रह के खिलाफ सोच विस्तृत करने और लोगों को उनके मतभेदों से परे स्वीकारने का आग्रह किया है। दूसरी तरफ ‘6-पैक बैंड 2.0’ ने भी दुनिया को बताया है कि अगर आपको सही प्यार और सहयोग मिले तो कोई आपकी कमी आपको रोक नहीं सकती।

mika singh

टाइगर ने एक बयान में कहा, “बच्चे हमारा भविष्य होते हैं और यह जानना और ‘6-पैक बैंड’ के साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक था। हममें से प्रत्येक का हर दिन का स्वागत एक मुस्कान से करने से मुझे बहुत प्यार है। मुझे लगता है कि हम सब और अधिक धैर्यवान, समझदार बनना और अपने मतभेदों को स्वीकार करना सीख सकते हैं तथा इस दुनिया को और समावेशी बना सकते हैं।”

ये भी पढ़ें:-Surya Grahan 2018: 11 अगस्त को पड़ेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, तीन राशियों के लोगों पर पड़ेगा भारी

यह गीत एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाया गया है, जिसमें एक विकलांग व्यक्ति को कुछ विशेष परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।

टाइगर श्रॉफ अपनी बॉडी को मेंटेन करने के लिए  ढेर सारा वक्त वर्कआउट को देते हैं. आये दिन उनकी फिटनेट और स्टंट वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

हाल ही में टाइगर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वो स्टंट करने में नाकाम हो गए और काफी जोर से जमीन पर भी गिर पड़ते हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद साफ है कि टाइगर के साथ-साथ जो उन्हें ये स्टंट करने में मदद कर रहे था उसे भी काफी जोर से चोट लगी होगा. हालांकि दोनों में से किसी ने भी हार नहीं मानी और एक बार फिर से यही स्टंट दोहराया. दूसरी बार टाइगर इसे करने में कामयाब रहे.

https://instagram.com/p/BlhuIBllQPA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

LIVE TV