लखनऊ: राजधानी में 18 मार्च 2022 को होली के पावन अवसर पर लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। बता दें कि 18 मार्च 2022 को मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से दोनों टर्मिनल स्टेशंस, सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया से शुरू होकर रात्रि 10:00 बजे तक साधारण दिनों की तरह ही चलेंगी।

कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, होली के इस पावन पर उत्तर प्रदेश मेट्रो के सभी यात्रियों को उत्तर प्रदेश मेट्रो की तरफ से होली की शुभकामनाएं देते है। “रंगों का यह मौसम आपके जीवन को इंद्रधनुष के जीवंत रंगो से भर दे, गुलाल की खुशबू आपको खुशी और मीठी यादों के साथ हमेशा सफलता की राह पर ले जाये”, श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो सभी लखनऊ वासियों से सुरक्षित और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए होली खेलने की अपील करता है।