
मुंबईः मेट गाला के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती के साथ उनकी ड्रेस ने वाहवाही बटोरी. प्रियंका के कैथलिक लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. मेट गाला का आयोजन हर साल न्यूयॉर्क में होता है.
मेट्रोपोलिटन म्यूजिम ऑफ आर्ट कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट में फंड रेज करने के लिए इसका आयोजन किया जाता है. इसे Costume Institute Gala और Met Ball भी कहते हैं.
वैसे तो प्रियंका के लुक ने कई बार सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन इस बार तो सारे रिकॉर्ड ही टूट गए. सभी की निगाहें प्रियंका पर टिकी रह गईं. पिछले साल भी प्रियंका का ट्रेंच कोट चर्चा में बना हुआ था.
मेट गाला इवेंट का थीम ‘हैवनली बॉडीज : फैशन और कैथलिक कल्पना’ (Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination) है. इसमें हॉलीवुड के बड़े सेलेब्स अलग-अलग कैथोलिक अंदाज में पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः करण को नहीं पड़ता ट्रोलर्स से कोई फर्क
इस बार प्रियंका बरगंडी कलर के वेलवेट गाउन में पहुंचीं, जिसमें गोल्ड हुड लगा हुआ था. उनकी ये ड्रेस Jesus के लुक से प्रेरित है. इस ड्रेस में क्राउन और क्रॉसेस भी लगे हुए हैं. इस कस्मट गाउन को बनाने में करीब 250 घंटे लगे हैं. इसे राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है.
राल्फ ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि इस ड्रेस पर जो एंब्रॉयडरी है उसे हाथ से प्रियंका की ड्रेस में जो गोल्डेन हुड लगा हुआ है वो बहुत ही यूनिक है और इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला है. इसके ऊपर जो जरियां दिखाई दे रही हैं उन्हें Swarovski crystals और गोल्ड के मोतियों से बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर प्रियंका के लोग की सराहना हो रही है, वहीं उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ रही है. प्रियंका ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया.